नईदिल्ली।साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार से भारतीय टीम उबरने की कोशिश करेगी। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। अब टीम का पूरा ध्यान 30 नवंबर से रांची के मैदान पर शुरू हो रही वनडे सीरीज पर होगा।
टेस्ट सीरीज में चोटिल होने की वजह से नियमित कप्तान शुभमन गिल को वनडे स्क्वाड के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं। अब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इन चोटिल प्लेयर्स पर अपडेट दिया है।
चोट से उबर रहे हैं शुभमन गिल
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि मैंने दो दिन पहले शुभमन गिल से बात की, वह अच्छी तरह उबर रहे हैं। श्रेयस ने भी रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है जो शानदार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गिल को गर्दन में अकड़न का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। चोटिल होने की वजह से वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
युवा गेंदबाजों के लिए वनडे सीरीज में बड़ा मौका
वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स को चांस नहीं दिया गया है। इसी वजह से हर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों के लिए यह सीरीज बड़ा मौका है। मोर्कल ने कहा कि अर्शदीप, हर्षित और प्रसिद्ध के लिए यह बेहतरीन मौका है। वे एक बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप का सामना करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे दबाव कैसे संभालते हैं, डेथ ओवर कैसे फेंकते हैं और विकेट कैसे लेते हैं। लिमिटेड ओवर्स का क्रिकेट विकेट लेने के बारे में है।
रोहित-विराट का वापस लौटना अच्छा: मोर्ने मोर्केल
मोर्कल ने कहा कि पिछले दो हफ्ते हमारे लिए निराशाजनक थे लेकिन अब हमें चीजों पर विचार करने के लिए कुछ दिन मिले हैं। अब सबसे जरूरी है कि हम अपनी पूरी ऊर्जा सफेद गेंद की टीम पर लगाएं। मैं आने वाले हफ्तों के लिए उत्साहित हूं। मोर्कल ने कहा कि मेरे लिए फोकस है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में लय वापस लाई जाए। यह तभी होगा जब हम सफेद गेंद से अच्छा और मजबूत क्रिकेट खेलें। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में लौटना उत्साहजनक है।


