रणजी ट्रॉफी 2025 में कर्नाटक और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कर्नाटक की टीम के लिए रविचंद्रन स्मरण ने कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उनके आगे चंडीगढ़ के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। स्मरण की वजह से ही कर्नाटक टीम 547 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई।
रविचंद्रन स्मरण की दमदार बल्लेबाजी
मैच में कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब केवी अनीश और मयंक अग्रवाल बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इसके बाद करुण नायर 95 रन बनाकर आउट हो गए। फिर पांचवें नंबर पर उतरे रविचंद्रन स्मरण ने 362 गेंदों में कुल 227 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वह आउट नहीं हुए थे। लेकिन फिर कर्नाटक के कप्तान मयंक ने 547 रनों पर पारी घोषित कर दी थी।
केरल के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
रविचंद्रन स्मरण पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था। वहीं केरल के खिलाफ मुकाबले में स्मरण ने 390 गेंद खेलते हुए कुल 220 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके के दमदार खेल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले तीन रणजी ट्रॉफी मैचों में कुल दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने किया रिटेन
रविचंद्रन स्मरण आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2026 से पहले हुए रिटेंशन में हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिटेन किया है। लेकिन वह अभी तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। 22 साल के स्मरण का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करियर भी अच्छा रहा है। उन्होंने 12 मैचों में कुल 952 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा 10 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 433 रन दर्ज हैं।


