इंडिया ए को रविवार को राइजिंग एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ 8 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है।
दोहा में चल रहे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 137 रन का टारगेट 13.2 ओवर में 137 विकेट पर चेज कर लिया। ओपनर सदाकत माज ने 47 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। माज ने 2 विकेट भी झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वैभव सूर्यवंशी फिफ्टी चूके, नमन धीर ने 35 रन बनाए भारतीय टीम की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने 30 रन के स्कोर पर प्रियांश आर्या का विकेट गंवाया। यहां से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने नमन धीर के साथ 39 रनों की साझेदारी की।
वैभव ने 28 बॉल पर 45 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के के सहारे 160.71 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। नमन धीर ने 20 बॉल पर 35 रन बनाए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
पाकिस्तान के लिए शाहिद अजीज ने 3 विकेट झटके। साद मसूद और सदाकत माह को 2-2 विकेट मिले।


