ढाका | यहां खेली जा रही एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत का पदकों में इजाफा करने का सिलसिला बुधवार, 12 नवंबर को भी जारी रहा जिसमें अभिषेक वर्मा और दीपशिखा की मिश्रित टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रिकर्व तीरंदाज कांस्य प्लेऑफ में पहुंचकर पदक की दौड़ में बने हुए हैं।
दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय कंपाउंड जोड़ी ने एकतरफा सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को 156-153 से हराकर एक और पदक पक्का किया। अब भारतीय जोड़ी का सामना मेजबान बांग्लादेश से होगा जिसने दक्षिण कोरिया को 158-153 से हराया। इस तरह भारत इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में लगातार दूसरा कंपाउंड मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद कर रहा है।
भारत ने 5 मेडल किए पक्के
अदिति स्वामी और प्रियांश की जोड़ी ने बैंकॉक 2023 चरण में मिश्रित जोड़ी का गोल्ड मेडल जीता था। इससे भारत ने पांच मेडल पक्के कर लिए हैं जबकि सात और पदकों की दौड़ में बना हुआ है। रिकर्व वर्ग में यशदीप भोगे और अंशिका कुमारी की नयी मिश्रित जोड़ी ने बांग्लादेश को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन चीनी ताइपे से 0-6 से हार गए। अब उनका सामना ब्रॉन्ज मेडल के कड़े मुकाबले में कोरिया से होगा। इससे पहले भारत ने कंपाउंड पुरुष और महिला दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने से मेडल पक्के किए। रिकर्व पुरुष टीम भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है।
धीरज और राहुल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत के लिए अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और संगीता तीनों ने रिकर्व महिला सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जिससे कम से कम एक मेडल पक्का हो गया है। पुरुषों में धीरज बोम्मादेवरा और राहुल रिकर्व सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि कंपाउंड महिला वर्ग में पृथिका प्रदीप और ज्योति सुरेखा वेन्नम भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं।


