IND-A vs SA-A, 1st ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का 14 नवंबर से कोलकाता में आमना-सामना होगा। इससे एक दिन पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए टीम पहले ODI मैच में आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले बड़ी खबर ये है कि नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। नितीश को टेस्ट टीम से इसलिए रिलीज किया गया है ताकि वह साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ ODI सीरीज खेल पाए। ODI सीरीज खेलने के बाद नितीश रेड्डी टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं कब, कहां खेले जाएंगे इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच ODI सीरीज के मैच और कैसे देख पाएंगे LIVE…
कब और कहां खेला जाएगा पहला ODI मैच?
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच ODI सीरीज का आगाज 13 नवंबर को राजकोट निरंजन शाह स्टेडियम में होगा। ODI सीरीज के तीनों मुकाबले इसी मैदान पर 13 से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सभी मैचों का आगाज होगा। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।
IND-A vs SA-A पहला ODI मैच कैसे देख पाएंगे LIVE?
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए ODI सीरीज का कोई भी मैच TV पर टेलीकास्ट नहीं होगा। हालांकि, इस तीनों मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का फैंस लुत्फ उठा पाएंगे। सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
IND-A vs SA-A ODI सीरीज का फुल शेड्यूल
- 13 नवंबर: पहला ODI, राजकोट
- 16 नवंबर: दूसरा ODI, राजकोट
- 19 नवंबर: तीसरा ODI, राजकोट
दोनों टीमों का स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत ए की अपडेटेड टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी।
भारत ए के खिलाफ ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ए टीम: मार्क ऐकरमैन (कप्तान), जॉर्डन हरमैन, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, डेलानो पोटगाइटर, कोडी युसुफ, रुबीन हरमैन, रिवाल्डो मूनसमी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, शेपो मोरेकि, मिहलाली एमपोन्गवाना, नकाबायोमजी पीटर।


