India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक बार फिर से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। इस दौरान फिर से नए नए कीर्तिमान बनते हुए नजर आएंगे।
इस बीच आपको पता होना चाहिए कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक किन भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है। खास बात ये है कि एक खिलाड़ी ने तो तिहरा शतक तक ठोक दिया था। चलिए उन प्लेयर्स पर नजर डालते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक
जब भी टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने आई हैं, इसमें एक ही बार तिहरा शतक लगा है। भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ये काम किया है। उन्होंने साल 2008 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। अभी तक वो पारी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में है। इसके बाद कोई तिहरा शतक दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबले में नहीं लगी है।
विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने लगाए हैं दोहरे शतक
बात अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरे शतक की करें तो उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल का नाम आता है। विराट कोहली ने साल 2019 में इस टीम के खिलाफ नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी। ये मुकाबला पुणे में खेला गया था। मयंक अग्रवाल ने भी साल 2019 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 215 रन ठोकने का काम किया था। ये मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। रोहित शर्मा ने साल 2019 में रांची में खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 212 रनों की अहम पारी खेली थी।
इस बार भी लग सकता है दोहरा शतक
इस बार जब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी तो इस पर जरूर नजर रहेगी कि क्या कोई भारती बैटर 200 का आंकड़ा पार कर पाएगा। सीरीज भारत में है तो इसकी संभावना भी काफी ज्यादा है। हालांकि पिच कैसी होगी, इसका खुलासा तो मैच के दिन की सुबह होगा। कुल मिलाकर उम्मीद की जानी चाहिए कि भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज नए नए रिकॉर्ड बनाते हुए सीरीज को अपने नाम करें।


