नई दिल्ली।भारत की मेजबानी में साल 2025 में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 28 नवंबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को होगा।
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के मुकाबले चेन्नई और मदुरै में होंगे जिसमें कुल 24 देशों की टीमों को भाग लेना है। इसमें से 23 देशों का खेलना जहां पहले से तय था तो वहीं पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर नजरें टिकी हुई थी जिन्होंने भी वर्ल्ड कप में अपनी टीम को भारत भेजने के लिए मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान एक से 2 दिन में अपनी लिस्ट सौंपेगा
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि पाकिस्तान की टीम जूनियर विश्व कप के लिए भारत आ रही है। उन्होंने हमें कल रात इसकी पुष्टि की है। मौजूदा एशिया कप से हटने के बाद मैंने उनसे उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था। 24 देशों में से हमें 23 देशों की लंबी लिस्ट मिल चुकी है। सिर्फ पाकिस्तान की लिस्ट बाकी है, जो एक-दो दिन में मिलने की उम्मीद है। मैं बिल्कुल साफ कहना चाहता हूं कि ओलंपिक चार्टर जो भी निर्देश देगा सरकार और हॉकी इंडिया उसका पालन करेंगे और उसे लागू करेंगे। भारत सरकार का भी रुख यही है कि पाकिस्तान किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेल सकता है।
भारतीय टीम इंटरनेशनल इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकती मुकाबला
भारत सरकार ने हाल ही में यह नीति बनाई है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल सीरीज नहीं होगी, लेकिन भारतीय टीमें इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकती हैं। हॉकी इंडिया के महासचिव ने अपने बयान में आगे कहा कि एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम क्यों भारत नहीं आई इसके बारे में वही बता सकते हैं। अगर जूनियर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही पूल में होती है तो हम उनके खिलाफ मुकाबला जरूर खेलेंगे क्योंकि ये एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है।