धर्मशाला: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने इस सत्र में अधिकतर समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी, लेकिन LSG के खिलाफ पंजाब किंग्स ने प्लान बदला और टॉप ऑर्डर में भेजा। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मयंक को अपने निशाने पर रखा तथा 14 गेंद में 30 रन बनाए।
पंजाब ने यह मैच 37 रन से जीता। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव का सामना करने के लिए जोश इंग्लिश को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का था।
पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद कहा, ‘इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान का था। यहां की पिच और विरोधी टीम के आक्रमण को देखते हुए उनका मानना था कि अगर विकेट जल्दी गिर जाता है तो फिर इंग्लिश को भेजना सही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह मानकर चल रहे थे कि मयंक शुरू में गेंदबाजी करेगा। अगर आप उसकी गेंदबाजी पर गौर करो तो वह बहुत अधिक शॉर्ट पिच गेंदबाजी करता है और इंग्लिश इस तरह की गेंदों को खेलने में माहिर है जैसा कि हमने इस मैच में भी देखा। उनके पुल शॉट अद्भुत थे।’
आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही टीम के कोच पोंटिंग ने कहा, ‘इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लखनऊ के लिए भी हैरानी भरा था और इसका हमें फायदा मिला। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इससे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है।’


