भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जो रूट ने 69, बेन डकेट ने 65 रन बनाए। जैमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
जडेजा ने विनिंग बाउंड्री लगाई
45वें ओवर की तीसरी बॉल जो रूट ने गुड लेंथ पर फेंकी। रवींद्र जडेजा ने आगे निकलकर कवर्स की दिशा में चौका लगा दिया, इसी के साथ टीम ने टारगेट हासिल कर लिया। जडेजा 11 और अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
भारत से श्रेयस अय्यर 44, केएल राहुल 10, हार्दिक पंड्या 10, विराट कोहली 5 और शुभमन गिल 60 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से जैमी ओवरटन को 2 विकेट मिले। आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और गस एटकिंसन ने 1-1 विकेट लिया। 1 बैटर रनआउट भी हुआ।
44वें ओवर में भारत ने 300 रन पूरे कर लिए। रवींद्र जडेजा ने गस एटकिंसन के खिलाफ चौका लगाकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ अक्षर पटेल भी पिच पर मौजूद रहे।
श्रेयस 44 रन बनाकर आउट
37वें ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस अय्यर रनआउट हो गए। आदिल रशीद के ओवर की आखिरी बॉल को अक्षर ने धकेला, बॉल मिड-विकेट फील्डर के पास गई। श्रेयस रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन अक्षर ने मना कर दिया। श्रेयस समय पर वापस नहीं लौट सके और रनआउट हो गए। उन्होंने 47 बॉल पर 44 रन बनाए।
रोहित 119 रन बनाकर आउट

30वें ओवर में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान रोहित शर्मा लियम लिविंगस्टन के खिलाफ छक्का लगाने की कोशिश में कैच हो गए। रोहित ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए, उनकी पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की।
रोहित ने 32वां वनडे शतक लगाया
रोहित शर्मा ने आदिल रशीद के खिलाफ 26वें ओवर में छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने 76 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। यह उनके वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी रही, उन्होंने

जडेजा ने विनिंग बाउंड्री लगाई
45वें ओवर की तीसरी बॉल जो रूट ने गुड लेंथ पर फेंकी। रवींद्र जडेजा ने आगे निकलकर कवर्स की दिशा में चौका लगा दिया, इसी के साथ टीम ने टारगेट हासिल कर लिया। जडेजा 11 और अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
भारत से श्रेयस अय्यर 44, केएल राहुल 10, हार्दिक पंड्या 10, विराट कोहली 5 और शुभमन गिल 60 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से जैमी ओवरटन को 2 विकेट मिले। आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और गस एटकिंसन ने 1-1 विकेट लिया। 1 बैटर रनआउट भी हुआ।
44वें ओवर में भारत ने 300 रन पूरे कर लिए। रवींद्र जडेजा ने गस एटकिंसन के खिलाफ चौका लगाकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ अक्षर पटेल भी पिच पर मौजूद रहे।
भारत ने 42वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक को गस एटकिंसन ने जैमी ओवरटन के हाथों कैच करा दिया। हार्दिक ने 6 गेंद पर 2 चौके लगाकर 10 रन बनाए।
36वें ओवर में भारत ने अपने 250 रन पूरे कर लिए। अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया, इसी के साथ टीम का स्कोर 250 तक पहुंच गया। श्रेयस अय्यर भी पिच पर मौजूद रहे।

30वें ओवर में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान रोहित शर्मा लियम लिविंगस्टन के खिलाफ छक्का लगाने की कोशिश में कैच हो गए। रोहित ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए, उनकी पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की।
27वें ओवर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिंगल लिया। इसी के साथ टीम की डबल सेंचुरी पूरी हो गई। इस सिंगल के साथ रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप भी पूरी कर ली।
रोहित शर्मा ने आदिल रशीद के खिलाफ 26वें ओवर में छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने 76 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। यह उनके वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी रही, उन्होंने अपनी फिफ्टी महज 30 गेंदों पर पूरी कर ली थी। रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद सेंचुरी लगाई, उन्होंने 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था।
विराट कोहली 20वें ओवर में कॉट बिहाइंड हो गए। उन्हें आदिल रशीद ने फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। कोहली ने 8 गेंद पर 5 रन बनाए। वे 1 ही चौका लगा सके। अंपायर ने कोहली को आउट नहीं दिया था, इंग्लैंड ने DRS लिया, जिसमें विराट आउट नजर आए।
टीम इंडिया ने 20वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए। रोहित शर्मा ने आदिल रशीद के खिलाफ पहली गेंद पर 1 रन लिया। इसी के साथ टीम के 150 रन पूरे हो गए। रोहित के साथ विराट कोहली भी पिच पर मौजूद रहे।

17वें ओवर में शुभमन गिल आउट हो गए। उन्हें जैमी ओवरटन ने चौथी गेंद पर बोल्ड किया। शुभमन ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
रोहित-शुभमन ने सेंचुरी पार्टनरशिप की
शुभमन गिल ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। दोनों के बीच वनडे में यह 7वीं सेंचुरी पार्टनरशिप रही। भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी ओपनिंग पार्टनरशिप में दोनों चौथे नंबर पर हैं।

भारत की बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में फ्लडलाइट बंद हो जाने के कारण खेल रोका गया। टीम ने 6.1 ओवर में बगैर नुकसान के 48 रन बना लिए। रोहित शर्मा 29 और शुभमन गिल 17 रन बनाकर मैदान से बाहर लौटे। इंग्लैंड से साकिब महमूद ओवर फेंक रहे थे। करीब 30 मिनट बाद फ्लडलाइट ठीक हुई और खेल शुरू हो सका।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में पहला छक्का दूसरा ओवर में गस एटकिंसन के खिलाफ लगाया। इसी के साथ उनके वनडे में 332 छक्के पूरे हो गए। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर्स में वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 331 सिक्स हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिनके नाम 351 सिक्स हैं।
इंग्लैंड 304 रन पर ऑलआउट, आखिरी 7 बॉल पर 3 बैटर्स रनआउट
इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम के आखिरी 3 बैटर्स रनआउट हुए। आदिल रशीद 14, लियम लिविंगस्टन 41 और मार्क वुड बिना खाता खोले रनआउट हुए।
मिलाजुला रहा दूसरा पावरप्ले
भारत से वरुण, हार्दिक, हर्षित और जडेजा को 1-1 विकेट मिले। 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 230 रन पर 4 विकेट था।


